शिवपुरी। मुख्यमंत्री सहायता निधि के तहत गरीब अपना खुद का व्यवसाय कर सके इसके लिए 10 हजार राशि दी जा रही है। जिसे आसान किश्तों में गरीब व्यवसाय से आय प्राप्त कर जमा कर सकेंगे। अगर यह राशि लौटाई तो फिर 20 हजार मिलेंगे। उसे लौटाया तो 50 हजार मिलेंगे। कुछ इस तरह की स्कीम के आज कम्युनिटी भवन में फार्म भरे जा रहे हैं। इन फार्म को फ्री में भरा जाना है लेकिन जिसको ठेका दिया गया है वह कम्पनी गरीबों से 30 से 50 रुपये फार्म वसूली कर फार्म भर रही है। थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष इरशाद राइन जब कुछ गरीबो के फार्म भरवाने गए तब यह बात सामने आई। ठेकेदार ने कहा कि बाजार में 50 रुपये लेते हैं हम ले रहे तो गलत क्या। जब इरशाद ने कहा कलक्टर खुद योजना से लोगों को जुड़वाने संजीदा हैं तो ठकेदार ने कहा जाओ जिससे शिकायत करना हो कर दो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें