करैरा। करैरा विधानसभा में मिली हार को बीजेपी भुला नहीं पा रही। इसलिये उसने विकास कार्यो के लिये आये 5.42 करोड़ वापिस भोपाल मंगवा लिये भला अब कैसे करैरा का विकास होगा। जी हां ये सब हम नहीं बल्कि करैरा की आवाम कह रही है जिसे इस राशि के वापिसी पर मलाल है। बता दे कि उपचुनाव से ठीक पहले अक्टूबर में करैरा नगर की नई सब्जी मंडी के लिए 2.92 करोड़ और नए तालाब के लिए 2.50 करोड़ रुपए नगर परिषद करैरा को जारी किये गये थे। लोग उम्मीद लगा रहे थे की दोनों कार्य जल्द धरातल पर पूरे किए जाएंगे लेकिन यह क्या उक्त राशि तो भोपाल वापिस भेज दी गई। इसलिए लोग कहते नहीं थक रहे कि बीजेपी करैरा सीट हार जाने के बाद सदमे में है। बल्कि यहां तक कहना है कि हारे प्रत्याशी तो ठीक जीते प्रागीलाल ने भी यहां के लिये मंजूर कार्यों और आई राशि पर ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि उक्त दोनों कार्य शुरु न होने का हवाला देकर संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को वापिस कर दिये। 4 दिसंबर को जारी पत्र के हवाले 5.42 करोड वापस भेजे गए हैं। इधर लोग डर रहे हैं कि कहीं बाकी कार्य पर भी रोक न लग जाये। क्योंकि अभी कॉलेज, मंच निर्माण, नवीन बस स्टैंड, रिंग रोड, टीला डेम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा हुई थीं। ये सौगातें भी करैरा की जनता से छिनती नजर आ रहीं हैं।
एसडीएम बोले शासन से आया था पत्र
इस सबन्ध में शासन से पत्र आया था। आचार संहिता की वजह से पैसे का उपयोग नहीं हो पाया था। ऊपर से रिमांईडर आया था, इसलिए 5.42 करोड़ रुपए वापस करा दिए हैं। कार्यों के लिए पैसा जारी करना और ना करना , यह शासन का निर्णय है।
राजन नाडिया, एसडीएम एवं प्रशासक नगर परिषद करैरा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें