शिवपुरी। जिले में अब इंडेन गैस का 5 केजी एफटीएल छोटू पीओएस सिलेंडर उपलब्ध हो गया है। सोमवार को इंडेन के फील्ड ऑफिसर आनंद अवस्थी ने नगर की दो दुकानों पर इस छोटू
सिलेंडर की विक्री विधिवत शुरु करवा दी है। इंडेन का यह छोटू सिलेंडर बड़े काम का है, बड़ा गैस सिलेंडर खत्म हो जाये तो अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। छोटू गैस सिलेंडर आते ही ग्राहकों को लुभाने लगा है। इंडेन इसे गैस वितरक, किराना स्टोर, पेट्रोल पंप पर भी मिलेगा। खास बात यह है कि कोई भी इसे पहचान पत्र दिखाकर ले सकता है। ईश्वर गैस इंडेन के संचालक राहुल गोयल ने बताया कि नगर की दो शॉप पर छोटू गैस सिलेंडर उपलब्ध है। इसकी रिफिल की रेट 438 रुपये है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें