शिवपुरी। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य उपचार दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता रखने वाले हितग्राही लोक सेवा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर से 30 रुपए के शुल्क के साथ कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें संबल योजना खाद्यान पात्रता पर्ची धारी हितग्राही अपना कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परिवार समग्र आईडी के साथ कोई अन्य फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट एवं अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ लोक सेवा केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अभी जिले भर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विकास खंडों में कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें