शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई बेठक हुई सम्मपन जिसमे 25,26 दिसम्बर को नागपुर महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर हुई चर्चा जिसकी जानकारी देते हुए नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने विस्तार से बताया कि विद्यार्थी परिषद का 66 बा राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार नागपुर में होने जा रहा है परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस बार यह अधिवेशन कम से कम संख्या का होगा इसलिए इस बार सभी कार्येकर्ता अधिक से अधिक जुड़पाये ओर देख पाये इस कारण इस बार यह अधिवेशन प्रत्येक नगर इकाई केंद्र पर रहेगा जिसमे ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से यह अधिवेशन होगा इस वैठक में जिला व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी आदित्य पाठक को व नगर की प्रदुम्न गोस्वामी विवेक धाकड़ ओर रोहन देव पाल को दी गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक मयंक राठौर,नगर मंत्री विवेक धाकड़,नगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला छात्रावास प्रमुख राहुल पड़रिया, अदित्य पाठक, प्रदुम्न गोस्वामी, मनशिखा गोयल, पूजा गुर्जर, दीपा जाटव, देवेश धानुक, संदीप शर्मा, आदित्य राठौर, रोहन पाल, पार्थ नरवरिया, हर्ष तिवारी, अभिषेक शर्मा, रोहित शाक्य,नीरज धाकड़, मंजीत जैन, सुमित शर्मा इत्यादि कार्येकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें