शिवपुरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयल "रज्जु भैया" (बालाजी स्टोन) का उपचार के दौरान दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से बीजेपी ही नहीं वरन अन्य राजनेताओं व्यवसाई जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अपने खास व्यक्तित्व के लिए पहचान रखने वाले गोयल के निधन की खबर सुबह जैसे ही शिवपुरी आई लोगों को सुनकर गहरा धक्का लगा। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास बालाजी स्टोन फैक्ट्री साइंस कॉलेज के पास से आज शाम 7 बजे मुक्तिधाम जाएगी। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवारजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें