Responsive Ad Slot

Latest

latest

'द ग्रेट गैम्बलर इन शिवपुरी' 75 लाख का माल पार कर ट्रक का कलर बदल डाला

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

- पीथमपुर से भरे थे 75 लाख के एलएनटी के टॉवर, कर दिये पार, 
- ट्रक का कलर बदला, घर के बाहर खड़ा मिला
- सीमा भोला के नाम पर ट्रक शिवपुरी में है, रजिस्टर्ड
शिवपुरी। ( देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) जिले में ट्रक से माल गायब करने का एक और सनसनीखेज मामला आज सामने आ गया। पीथमपुर से 75 लाख कीमत के एलएनटी टॉवर भरकर बुलंदशहर के लिये बीती 24 फरवरी को निकला ट्रक रास्ते में लापता हुआ तो खोजबीन शुरू की गई। ट्रांसपोर्टर इंदौर का था जिससे सम्बद्ध ट्रक में माल लोड हुआ था। जब पीथमपुर के व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली और पड़ताल आगे बढ़ी तो खुद इंदौर के ट्रांसपोर्टर मैदान में उतर पड़े।  5 दिन से व्यवसायी व एमपी आगरा रोडवेज ट्रांसपोर्ट इंदौर के मालिक पुलिस के साथ शिवपुरी में ट्रक की तलाश कर रहे थे, जिनको आज सफलता मिली। ट्रक से माल तो गायब हो ही गया। बल्कि ट्रक का कलर तक बदल दिया गया है। 24 फरवरी को ट्रक टॉवर भरकर पीथमपुर से बुलंदशहर के लिए 80 हजार भाड़ा लेकर निकला था। टॉवर, ट्रक, स्टाफ, भाड़ा सब गायब कर दिया गया। आज पीथमपुर पुलिस के एसआई एसके वाजपेयी को शिवपुरी में ट्रक मालिक के घर पर ही ट्रक खड़ा मिला। जिसे स्थानीय पुलिस की कस्टडी में दे दिया है। वाजपेयी के अनुसार ट्रक शिवपुरी जिले की सीमा भोला के नाम पर पंजीयत है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। ट्रक  स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 
सीमा का समधी मास्टरमाइंड
पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में सीमा पुलिस के कब्जे में है जबकि उसके समधी जसवंत सिंह ने पूरी कारगुजारी को अंजाम दिया जो अभी फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129