शिवपुरी। संस्कार भारती द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य में समस्त जिला केंद्रों पर गुमनाम हुतात्माओं को खोज उनके जीवन चरित्र को प्रस्तुत किया जायेगा, उक्त उद्गार संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा ने अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान आयोजित बैठक में व्यक्त किये। प्रमोद झा ने कहा कि समस्त जिला केंद्रों पर ऐसे बलिदानी जो गुमनामी के अंधेरे में खोए रहे उनकी खोज कर उनके जीवन चरित्र पर लघु फ़िल्म, कविताएं, निबंध, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक बना प्रस्तुत किया जायेगा। इसके लिए साहित्यकार, इतिहासकार का सहयोग लेकर ग्राम ग्राम तक कार्यकर्ता लगेंगे।झा ने बताया कि सन 2022 में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे, जिसकी तैयारी प्रारम्भ की जा चुकी है, पहले चरण में जिला केंद्रों की बैठक आयोजित की जा चुकी है, अब जिला केंद्रों पर साहित्यकारों, रचनाकारों, नाटककारों, रंगकर्मियों, फोटोग्राफर आदि की समितियां बनाई जायेंगी, जो अपने अपने जिला केंद्रों के ऐसे गुमनाम हुतात्माओं को खोज कर उनका इतिहास संकलित करने का कार्य करेगी, तत्पश्चात उनके जीवन चरित्र पर तथ्यों के साथ लघु फ़िल्म, नाटक, कविता आदि बनाई जाएगी।
इस 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश मे आयोजन आयोजित किये जायेंगे।सम्पूर्ण भारत मे व्यापक अभियान चलाया जायेगा व 75 वर्ष पूर्ण इस तरह के आयोजन आयोजित किये जायेंगे। शिवपुरी के संदर्भ में बोलते हुए प्रमोद झा ने कहा कि शिवपुरी का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान व स्थान रहा है, जहां तात्या टोपे को फांसी दी गयी, ये बात तो सभी के स्मरण में है परन्तु इसके अतिरिक्त भी तमाम ऐसे लोग हुए जिन्होंने क्रांतिकारियों को सहयोग किया अपना जीवन दान किया, इस स्वतंत्रता के महायज्ञ में अपने जीवन की आहुति प्रदान की, ऐसे गुमनाम हुतात्माओं को खोजना समाज के बीच प्रस्तुत करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य होगा, इसके लिए तमाम साहित्यकारों के ग्रंथों, साहित्य को आधार मान व ग्राम ग्राम में मौजूद दुर्लभ चिन्हों व गाथाओं को खोजने लिपिबद्ध करने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जिसका पूरा रिकॉर्ड दिल्ली मुख्यालय में पंजीबध्द होकर तैयार होगा। जिससे लोग भारतीय इतिहास को नजदीक देख व समझ पायेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार लखनलाल खरे, विजय भार्गव, सुकून शिवपुरी, फिल्मकार राजेश झा, कलाकार राहुल शर्मा, वैभव कबीर, कवि आशुतोष शर्मा, रंजीत देशपांडे सहित राहुल शिवहरे, मयंक दीक्षित, सुमित दुबे, अनुराग भार्गव, अरमान घावरी, आशीष खटीक, किशन कुशवाह, रवि कोड़े, दीपक भार्गव ने प्रमोद झा का शॉल श्रीफल माला से स्वागत किया। बैठक का संचालन आशुतोष शर्मा ओज व आभार रंजीता देशपांडे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें