शिवपुरी। कोलारस कस्वे के भटौया में रहने वाले किसान संत कुमार रावत की सुनवाई नहीं कि जा रही। उसे 7 लाख की फसल के सरकार से आधे ही दाम मिले हैं जिससे वह परेशान है। उसकी शिकायत का कोई निराकरण नहीं हो रहा। आज फिर उसने जनसुनवाई में गुहार लगाई है। संत कुमार ने मामा का धमाका डॉट कॉम टीम को बताया कि उसने 14 जून को चना कोलारस के केंद्र और तुलवाया था। 150 किवंटल चने का निर्धारित मूल्य से उसे 7 लाख 31 हजार 200 भुगतान रुपये 4875 के हिसाब से मिलना था लेकिन 6 महीने बाद उसके खाते में रुपये 4 लाख 22 हजार 904 रुपये ही आये। जबकि उसके बाद 20 जून को बेची गई फसल के किसानों को पूरा भुगतान किया गया। यही मामला फोजीराम रावत के साथ भी पेश आया है। संत ने कलक्टर अक्षय कुमार से अब न्याय की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें