भोपाल। नगर में एक लव जिहाद से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है। कोलार थाना पुलिस ने एक युवक को कब्जे में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रहमंत्री ने कहा है कि जो सच होगा कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले कुछ हिन्दू संगठन एक मन्दिर से होशंगाबाद के रफीक को लेकर थाने पहुंचे थे। बताया कि उक्त युवक मन्दिर में रायसेन की एक युवती के साथ शादी कर 7 फेरे लेने वाला था। पूछा तो नाम रवि यादव बताया, बोला उसके माता पिता की मौत हो चुकी। लेकिन आधार कार्ड चेक किया तो बाद में पोल खुली वह रफीक निकला। तब पुलिस के हवाले किया।
भाई से दोस्ती कर बहिन तक पहुंचा
युवक ने युवती के भाई को भी रवि यादव नाम बताकर घर मे अकेले होने की जानकारी दी। फिर लव एंगिल का इस्तेमाल करते हुए बात 7 फेरे तक ले आया। पुलिस पड़ताल के बाद कुछ कहने की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें