शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, कांकर एबी रोड शिवपुरी की तरफ से डीएलएड (पूर्व नाम bstc) (कॉलेज कोड-16201) में सीधे प्रवेश का अवसर दिया गया है। 19 से 22 दिसंबर के बीच होने वाले प्रवेश के लिए 22 दिसम्बर आज अंतिम दिन हैं। सिटी कार्यालय दो बत्ती चौराहा छतरी रोड, शिवा नगर, गुलाब शाह की दरगाह के पीछे धीरज शर्मा से 9425136522 या तरुण शर्मा से 98934 48886 पर आज ही सम्पर्क कर सकते हैं।
आते समय अपने साथ ये दस्तावेज लेकर आएं।सभी मूल प्रपत्र 10, 12th, मूल निवासी, जाति, आधार कार्ड, टीसी, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के अतिरिक्त अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए माइग्रेशन सहित शिवपुरी जिले के ncte द्वारा मान्य शिवपुरी जिले के प्रथम बीएड एवम डीएलएड कॉलेज में संपर्क करें। मध्यप्रदेश के मूलनिवासी, अनुसूचित जनजाति (st) पांच हजार रुपये जमा कर प्रवेश ले। शेष शुल्क छात्रवृत्ति में समायोजित।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें