कोलारस। इलाके की प्राचीन और ऐतिहासिक रेशम माता मंदिर पर पशुबलि प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठी है। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र कुमार दुबे ने एसडीएम कोलारस को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने रेशम माता मंदिर पर पशुबलि प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने एसडीएम को सौंपे पत्र में लिखा है कि एक पुरानी कुप्रथा के चलन में होने से आपके अनुविभाग के देवस्थान रेशम माता मन्दिर पर पशु बलि दी जाती है जबकि पशु को भी जीने का अधिकार है। शिवपुरी जिले में बलारी माता, लोड़ी माता नरवर और ख़ूबत बाबा मन्दिर एबी रोड पर पशुबलि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब केवल रेशम माता का स्थान ही जिले में शेष रह गया है। कृपया इसे ज्ञापन मानकर रेशम माता पर पशुबलि प्रतिबंधित करने का कष्ट करें। बता दें कि जिले में जहां भी पशुबलि दी जाती थी उसे लेकर महेंद्र कुमार दुबे ने लगातार सजगता दिखाते हुए कदम उठाया था और इस संबंध में तथ्यपरक कार्रवाई की थी जिसके नतीजे में आज सभी जगह पर पशु बलि प्रतिबंधित की जा चुकी है और अब केवल रेशम माता मंदिर पर ही पशु बलि दी जाती है। ऐसे में महेंद्र कुमार दुबे ने आगे आते हुए यहां भी पशु बलि प्रतिबंधित करने की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने नरवर के लोड़ी माता मंदिर पर भी प्रतिबंध लगवाया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने वहां चेतावनी जारी की है कि कोई भी यहां पशु बलि ना करे अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह नेशनल पार्क सीमा में स्थित बलारी माता मंदिर पर भी पशुबलि प्रतिबंधित कर दी गई है और जिला प्रशासन ने वहां भी चेतावनी स्वरूप बोर्ड लगा रखे हैं। इतना ही नहीं जहां पारंपरिक मेलों का आयोजन होता है या धर्म आयोजन होता है, प्रशासन की टीम और पुलिस इस बात की निगरानी करती है कि यहां कोई पशु बलि ना दी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें