Responsive Ad Slot

Latest

latest

प्रसूता शशि एवम संगीता को न्यू बॉर्न बेबी किट भेंट की

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा का निरीक्षण किया 
बीएमओ डा. अजीत सिंह राणा ने शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल को मशाल सौपी 
 शिवुपरी। 28 दिसबर  सोमवार को ग्वालियर संभाग के कमिश्नर  द्वारा नवाचार के तौर पर मेरा अस्पताल न 1 अभियान के तहत शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने संयोजक रवि गोयल के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा का विस्तार से निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा राणा ने मशाल संस्था को सौपी और स्वास्थ्य केन्द को न.1 बनाने में संस्था के महत्चपूर्ण निरीक्षण एवं आवश्यक सहयोग की बात कही। इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण  शक्तिशाली महिला संगठन की टीम को कराया। सर्वप्रथम लैब में निरीक्षण किया एवं वहा किये जा रहे टेस्ट के बारे में विस्ताव से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जनरल वार्ड देखा फिर ओपीडी एवं कोल्ड चेन का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया एवं  पदस्थ स्टाफ नर्स एवं डाक्टरो से चर्चा की जिसमे दो डिलेवरी होना पाया गया। जब माताओं से बात की तो स्वास्थ्य केन्द  के  मिल रही  सेवाओं से वह सतुंष्ट दिखी एवं जब टीम ने प्रसूति माताओं जिनमें शशि धाकड़ नयागांव एवम् संगीता आदिवासी भांनगढ़ डिलीवरी कराने आए थी उनसे  स्तनपान एवं कोलस्ट्रम की जानकारी ली तो उन्होने कहा कि नर्स स्टाफ ने जन्म के एक घण्टे के अन्दर नवजात को स्तनपान कराने में काफी सहयोग किया एवं बच्चे को हम 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराऐगें शहद घुटटी या पानी कुछ भी नही देगें। इसके बाद टीम ने संस्थागत प्रसव कराने आई शशि धाकड़ एवम् संगीता आदिवासी को न्यू बॉर्न बेबी किट प्रदान किया। टीम ने इसके बाद गार्डन , खुला परिसर देखा टीम द्वारा निरीक्षण करने पर स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई एवं मरीजो को दी जाने वाली सेवाअेां से टीम संतुष्ट नजर आयी। टीम ने अपने निरीक्षण में जो सुधार के बारे में अवगत कराया उसमें सर्वप्रथम मेटरनिटी वार्ड में स्तनपान के फायदे बताने वाले पोस्टर एव फलैक्स लगाने की आवश्यकता है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वाउण्ड्री वाॅल कराने की आवयकता है जिससे कि मवेशी प्रवेश न करें और कैम्पस पूरी तरीके से कवर्ड हो। इसके बाद अस्पताल में जो गार्डन है उसको और अच्छी तरीके से विकसित किया जाना चाहिए जिसमें कि पोषण वाटिका भी लगायी जाना चाहिए।  इसके अलाबा अस्पताल में  गमले रखे जाने की आवश्कता है जिससे कि कोई भी मरीज यहा प्रवेश करे तो हरे पौधे एवं गमले देखकर उनको अच्छा महसूस हो । इसके अलाबा सामुदायिक स्वास्थ्स केन्द्र की व्यवस्थाऐ डा राणा के नेतृत्व में काफी अच्छे से संचालित हो रही है  इसके साथ यहा प्रसव कराने आने वाली महिलाओं  एवं उनके अटेन्डरों को खाने पीने की व्यवस्था भी रोगी कल्याण समिति से की जाना चाहिए ऐसा सुझाव निरीक्षण टीम ने दिया। इस अवसर पर शक्त्शिाली महिला संगठन के रवि गोयल व उनकी टीम , बीएमओ डा. अजीत सिंह राणा, मेडिकल आॅफीसर डा पंकज वंसल, डा हीरेन्द्र सिंह जादौन, बीसीएम संतोष शर्मा, डा. यशस्वी मेहता, डा. बृज मोहन, डा रजनी चतुर्वेदी, कोल्ड चैन प्रभारी गोविन्द सिंह राठौर, लेब टेक्शियन परमाल सिंह राठौर, स्टाफ नर्स ललीता नागवंशी, वार्ड वाय रिंकू , जंमीर खान , पर्यवेक्षक राखी अग्रवाल एवं सफाई  कर्मचारी राकेश बाल्मीकि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129