ग्वालियर। बीजेपी के दो धुरंधर 16 दिसंबर को ग्वालियर आ रहे हैं। पूर्व सांसद प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष कोलारस हरवीर रघुवंशी ने बताया कि 16 दिसंबर बुधवार को ग्वालियर में किसान सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने अपील की कि पार्टी के साथियों के साथ ही बड़ी संख्या में किसान ग्वालियर पहुंचेंगे। दोपहर 11 बजे फूलबाग में आयोजित किसान सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें