इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी। 11 के.व्ही. मनियर एवं सोन चिरैया फीडर तथा 33 के.व्ही. पोहरी एवं भटनावर (परिच्छा) फीडर पर 31 दिसम्बर को आवश्यक रख-रखाव के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही. मनियर एवं सोनचिरैया फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा कालोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी, दर्पण कालोनी, ग्वालियर वायपास, द्वारकापुरी, नमोनगर, भारतीय विद्यालय, करोंदी कालोनी क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.पोहरी एवं भटनावर फीडर (परिच्छा) के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता तथा 33 के.व्ही. भटनावर (परिच्छा) एवं देदखुर्द उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता से जुड़े संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें