शिवपुरी। नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 19 दिसम्बर को एक कार्यशाला ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। कॉलेज के पंजीयन करा चुके सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए यह आयोजन होगा। प्राचार्य आरएस पंत ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डे तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवम रोजगार मध्यप्रदेश सरकार, सीआईआई-वायआई के सहयोग से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान एवम तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से हो रहे इस आयोजन के विषय होंगे माइक्रोसॉफ्ट, एआई, मशीन लर्निंग ऒर डेटा साइंस। यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित है एवम जीआईटी हब को समर्पित है। विद्यार्थियों को बाद में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें