इंदौर। पहले टक्कर मारी फिर रामपुरी चाकू दिखाकर धमकाने लगीं। जब लोग बीच बचाव के लिये आगे आये तो उनको भी चाकू दिखाकर डराया। वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया था पर अब ये लेडी डॉन पुलिस की मेहमान बन गई हैं। जानकारी के अनुसार इंदौर की सड़क पर राह चलते लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रही दो 'लेडी डॉन' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों वही युवतियां हैं जिन्होंने पिछले दिनों तुकोगंज थाना क्षेत्र की एक दुकान पर एक युवती को जमकर पीटा था। यहां तक कि दोनों आरोपी युवतियों ने रविवार को भी एक महिला को टक्कर मारने के बाद चाकू दिखाया और धमकाने लगीं थीं। इंदौर के जवाहर मार्ग स्थित इमली साहब गुरुद्वारे से अरदास कर अपने घर एक्टिवा पर लौट रहीं महिलाओं को पीछे से आ रहीं इन दो युवतियों ने टक्कर मारकर पहले झगड़ा किया। इसके बाद चाकू दिखाकर धमकाने लगीं। हंगामा होते देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई तो भीड़ को भी दोनों युवतियां चाकू दिखाकर डराने लगीं। इसके बाद सूचना मिलने पर सर्राफा बाजार पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवतियों को पकड़ा और फिर पुलिस दोनों को थाने ले आई। थाने में पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ में जुटी है। एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि युवतियों का पता-ठिकाना लगाने के साथ ही पूर्व में किए अपराधों को भी पुलिस दिखवा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि युवतियों ने उनके साथ भी कोई वारदात को अंजाम दिया हो तो वे तुरंत पुलिस को शिकायत करें। पुलिस को शंका है कि यह वही दोनों युवतियां हैं जिन्होंने कुछ दिन पूर्व एक युवती से मारपीट की थी। उस घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें