- अंधे हत्याकांड का खुलासा
शिवपुरी। जिले के पोहरी गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाजीगढ़ में मंगलवार को सड़क किनारे मिली गोपाल पुत्र चरनू आदिवासी उम्र 32 साल की लाश का मामला हत्या का निकला. शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी के हत्या के आरोपित से लंबे समय से अवैध संबंध थे. जिसके चलते पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. इस पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और मौका मिलने पर प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंट कर गोपाल आदिवासी की हत्या कर दी थी. पीएम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने मामले का खुलासा किया.उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर मंगलवार की सुबह गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़ में गांव के बाहर धौरिया- ऊमरी रोड़ किनारे पर एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी शिनाख़्त गोपाल पुत्र चरनू आदिवासी उम्र 32 साल निवासी गाजीगढ़ के रूप में हुई थी पुलिस ने अंधे हत्याकांड के इस मामले की जांच की. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मृत्यु होना सामने आया. इस पर पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ का हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरु की.पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित अन्य लोगों से पूछताछ की तो मामले में मृतक की पत्नी के गाँव के ही एक युवक से अवैध संबंध होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस का शक मृतक की पत्नी पर गहरा गया.पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करने के षड्यंत्र में शामिल होना स्वीकार कर पूरी कहानी पुलिस को बता दी।
शराब पिलाकर रस्सी से गला घोंटकर की हत्या शव को सड़क पर फेंक गए।
हत्या के आरोप में गिरफ्तार प्रेमी ने बताया कि गोपाल आदिवासी को शराब पिलाने के लिए गांव से बाहर बने खेत पर ले गए. जहां उसे पहले शराब पिलाई ओर जब शराब के नशे में धुत्त हो गया तो उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें