शिवपुरी। पुलिस पर उंगलियां उठने का एक और मामला सामने आया है। सुभाषपुरा थाने में पदस्थ एएसआई परवेज खान व एक आरक्षक पर 20 हजार मांगने, न देने पर मारपीट कर फर्जी केस दर्ज कर जेल भिजवाने का आरोप है। राय सिंह गुर्जर ने आरोप की शिकायत एसपी राजेश चन्देल से करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। बताया कि उनके एक घर की तोडफ़ोड़ मे खण्डे पथर निकले थे। जिसे बमहारी ग्राम स्थित दूसरे घर जब ट्रोली में भरकर महेंद्र गुर्जर लेजा रहा था। तब रास्ते मे मिले परवेज ने यह घटना को अंजाम दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें