शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर ख़ूबत घाटी के निचले हिस्से में साइकिल सवार को बचाने के फेर में आज एक ट्रक पलट गया। जिस जगह ट्रक
पलटा वहां सिंगल रोड है। नतीजे में बीच रोड पर ट्रक पलटने से जैम लग गया। सतनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। फिर डायवर्सन से ट्रक गुजारे। बता दे कि खूबत घाटी पेट्रोल पम्प के पास एनएचएआई द्वारा जहाँ फोरलेन को सिंगल लेन में मर्ज किया है वहां न ही कोई शोल्डर (पटरी) बनाये गई हैं और न ही पुराने शोल्डर की कोई मरम्मत की गई है। केवल साइन बोर्ड लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है, इसके चलते यहाँ लगभग रोज ही कोई न कोई दुर्घटना होती है। लोगों की जान जाती है और लंबा जाम लग जाता है। आज भी जब एक बाइक चालक को बचाने के फेर में ग्वालियर से आ रहा बारदाने का भरा ट्रक बीच रोड पर पलट गया तो जाम के हालत बन गए। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए एनएचएआई को चाहिए कि वह तुरंत यहां पटरी पर बड़ी बड़ी झाड़ियों को साफ़ करवाकर शोल्डर मजबूत करने का कार्य करवाये जो बहुत जरुरी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें