मुम्बई। बॉलीवुड का एक फिल्म लेखक प्रेमिका को इंप्रेस करने के फेर में थाने पहुंच गया। कोरोना के चलते फकीर हुआ प्रेमी अपनी माली हालत छुपाता रहा और यु ट्यूब वाली अपनी प्रेमिका को हवाई सैर कराने से लेकर लग्जरी होटल, सोने के कंगन देने की तरकीब ने उसे थाने पहुंचा दिया। हुआ यु कि मुंबई बॉलीबुड का शुभम पीताम्बर साहू (28) फ़िल्म लेखक है। उसे बीते रोज ओशिवरा के आदर्श नगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कोरोना और लॉकडाउन के फेर में साहू बेरोजगार हो गया लेकिन, कहते हैं न कि इश्क की आग बुझाए न बुझे, तो फकीरी के बाद भी उसने मुलुंड में रहने वाली अपनी यु ट्यूबर प्रेमिका को खुश करना चाहा और उसने एक टूर प्लान किया। उसने हवाई जहाज़ से जयपुर जाने के लिए 2 टिकट बुक कराए और यहां तक कि यात्रा को यादगार बनाने एक पांच सितारा होटल भी बुक कर डाला। इतना ही नहीं उसने अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने के लिए सोने के 2 कंगन भी खरीदे। लेकिन आपको हैरानी होगी ये जानकर की उसने इन सभी सेवाओं और गहने जुटाने के लिए जिस ट्रिक से भुगतान किया, उसी ने उसे थाने पहुंचा दिया। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य के अनुसार आरोपी साहू ने जिस ट्रेवल्स कम्पनी से अपनी यात्रा का टिकट बुक किया उसे ऑनलाइन एनईएफटी से अपने खाते से पेमेंट करने के लिए ट्रेवल्स कम्पनी का बैंक खाता नंबर मांगा। कुछ ही मिनट में कोटक बैंक का एक मैसेज कंपनी मालिक के मोबाइल नंबर पर आया, जिसमें पैसा क्रेडिट दिखाया लेकिन यह मैसेज आरोपी साहू ने खुद बल्क मैसेज सुविधा का उपयोग करके भेजा था। इससे पहले साहू ने ट्रेवल्स कम्पनी के मालिक को अपने अकाउंट से 100 रूपए भेजे थे और कहा था कि चेक करने के लिए मेसेज भेजा है, कि एकाउंट नम्बर सही है की नहीं, इसलिए उसी तरह का मैसेज आने पर ट्रेवल्स के मालिक को शक नहीं हुआ। जब ट्रेवल्स कंपनी ने अपने बैंक खाते में बैलेंस देखा तो पता चला कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया था। इसलिए कंपनी के मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। इस मामले में, टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक ने आरोपी शुभम पीताम्बर साहू के विरुद्ध ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धारा 420, 467, 465, IT 66 C और D के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें