🚩...ओम साई राम...🚩
~~~~~~🙏~~~~~~
बाबा की
काकड़ (प्रातः) आरती.
〰
शिरडी में आज के दर्शन
🌹
यह द्वारका माई है. बाबा यहीं रहते थे. उन्होंने अपनी यौगिक शक्ति से यहीं अग्नि प्रज्जवलित की, जिसे निरंतर लकड़ियां डालते हुए आज तक सुरक्षित रखा गया है. धूने की भस्म को बाबा ने ऊदी नाम दिया और वह इसे अपने भक्तों को बांटते थे. जिससे कई गंभीर रोगी भी ठीक हो जाते थे. बाबा का यह कृपा प्रसाद आज भी साईं भक्तों में वितरित किया जाता है.
〰️〰️〰️
शनिवार : #19/12/2020.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें