शिवपुरी। मड़ीखेड़ा डेम नरवर से 842 ग्राम के घर घर में पेयजल आएगा। इस योजना का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान जनवरी महीने में करने वाले हैं। इसके लिए कृतसंकल्पित कोलारस के कद्दावर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इलाके के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले के क्षेत्रवासियों जय श्रीराम।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि पेयजल हेतु घर घर नल-जल योजना पिछले कुछ माह पूर्व हमारे जिले हेतु स्वीकृत कराने में सफलता मिल गई थी, स्वीकृति पश्चात प्रशासकीय प्रक्रियाएं पूर्ण होकर वर्क आर्डर (कार्य आदेश) जारी हो चुके हैं। L&T कंपनी द्वारा इसका टेंडर लिया गया है। आज जल निगम के अधिकारियों से एवं पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव से मुलाकात कर संपूर्ण जानकारी ली और मुख्यमंत्री शिवराज जी से भेंट कर योजना के क्रियान्वयन हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का समय मांगा। जनवरी माह में मुख्यमंत्री जी योजना का भूमि पूजन करेंगे। इस योजना से जिले के 842 ग्राम लाभान्वित होंगे, जिसमें कोलारस विधानसभा के समस्त 362 ग्राम लाभान्वित होंगे। यह योजना 3 वर्ष में 2023 तक पूर्ण कर ली जावेगी। मेरी ओर से एवं जिलेवासियों की ओर से यशस्वी मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार। वीरेंद्र रघुवंशी, विधायक कोलारस।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें