शिवपुरी। मुनि श्री सुव्रत सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सानिध्य में श्री चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाज़ार शिवपुरी पर सोलह दिवसीय शांति पाठ विधान का आयोजन किया गया। जिसका आज विश्व शांति हवन कि पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर मुनि श्री सुव्रत सागर जी महाराज के द्वारा रचित बाहुबलि विधान का विमोचन जगदीश प्रसाद धरम पत्नी राजकुमारी जैन द्वारा किया गया।
सोलह दिवसीय विधान में शामिल परिवारों में विजय कुमार प्रधान, कन्हैयलाल जैन, मनोज कुमार प्रधान, विजय कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार प्रधान, सूरज प्रकाश जैन, चंद्रप्रकाश जैन, चितरंजन जैन, देवेन्द्र जैन कीलावनी वाले, चंद्रप्रकाश जैन किलावनि वाले, अजीत तम्बाकू वाले, जगदीश प्रसाद, विमलचंद जैन, नरेन्द्र चौधरी एवं विनिता जैन पत्नी रवि जैन के नाम है।
इसके पहले कल उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया। जिनालय पर विराजमान मुनिश्री 108 सुव्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें अभिवावकों द्वारा बड़े उत्साह से अपने बच्चो को खुशी जाहिर करते हुए मंदिर जी में लाया गया। 8 साल से ऊपर के बच्चों को सप्त व्यसन के त्याग के साथ अस्टमुल गुण पालन के संकल्प के साथ उपनयनसंस्कार प्रदान किए गए। जिन बच्चों द्वारा मुनि सुव्रत सागर जी महाराज से उपनयन संस्कार प्राप्त किए वह अब जैन संतो को आहार देने के पात्र होंगे। इसके साथ ही वह भगवान का अभिषेक पूजन करने भी आसकेंगे। उपनयन संस्कार के साथ श्रावक को अभिषेक पूजन करने की पात्रता आ जाती है। उपनयन संस्कार ग्रहण करने वालो में कथांश जैन, शृत जैन, सुयश जैन, अभिराज

जैन प्रधान, विनोद जैन प्रधान, रक्षित जैन, चितरंजन जैन,कुश जैन , अनिल जैन, देवेन्द्र जैन किलॉनी वाले, रूपेश जैन, पीयूष बंसल, संजय जड़ीबुती वाले, अजित जैन, पुनीत

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें