भोपाल। नगर के नीलम पार्क में आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एएनएम, फार्मासिस्ट और लेब टेक्नीशियन पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मच गया है।
बता दें कि कोरोना के दौरान प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में स्टाफ की कमी को देखते हुए इन पदों पर अस्थाई रूप से 3 माह के लिए भर्ती की थी जिनमें से कुछ एएनएम को सरकार ने हटाने के आदेश कर दिए हैं। जिसके बाद प्रदेश भर से इकट्ठे होकर कर्मचारी आज भोपाल पहुंचे थे और नीलम पार्क में आज आंदोलन कर रहे थे। उनका कहना था कि हमें नौकरी पर पक्का किया जाए। इसी बीच सुबह से हंगामा हो रहा था। कर्मचारी नारेबाजी कर रहे थे और अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच पुलिस ने कर्मचारियों पर लाठी भांजी। कई महिला कर्मचारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि अनुबंध के तहत 3 माह के लिए कर्मचारियों को कोविड-19 लगाया गया था लेकिन पक्का कैसे किया जा सकता है हालांकि सरकार सभी बिंदुओं पर विचार कर रही है लेकिन मांग रखने का एक तरीका होना चाहिए इधर कर्मचारियों पर लाठीचार्ज के बाद गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें