शिवपुरी। शहर के नगरीय इलाकों में आम रास्तों की हालत बद से बदतर हो गई है। साधारण कॉलोनी की बात तो छोड़िए जिन कॉलोनियों को पॉश कॉलोनी कहा जाता है उनमें रहने वाले लोग भी खराब सड़कों के चलते परेशान हैं। पैदल तक नहीं चल पा रहे। सड़कों पर पानी भरा हुआ है तो कहीं गड्ढे हो गए हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह हालत शहर के कई इलाकों का है।
वार्ड 27 की हालत खराब
विवेकानंद की भी हालत खराबतो दूसरी तरफ यही हालत पॉश कॉलोनी में शुमार विवेकानंद कॉलोनी की है। डीजे कोठी डाक बंगला रोड से लेकर राणा के समीप आदि कोलोनी के अंदर की सड़कों की हालत खराब हो गई है। एक समय यहां सीसी सड़कें डाली गई थी लेकिन सीवर का काम आधा अधूरा किए जाने और मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना की लाइन बिछाने के चलते सड़कों को खोदने के बाद बेतरतीब ढंग से छोड़ दिया गया है। मड़ीखेड़ा योजना का कर रहे ठेकेदार ने कई जगह पर गड्ढों में मिट्टी तक नहीं भरी है, जिसके नतीजे में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें