आम सूचना खंडन
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि केनरा बैंक छेत्रीय कार्यालय फूलबाग ग्वालियर द्वारा ई नीलामी विज्ञप्ति सूचना प्रकाशन दिनांक 28.11.2020 नईदुनिया के माध्यम से श्री गणेशराम कुशवाह पुत्र श्री गोपीराम कुशवाह की संपत्ति भवन नम्बर 1, वार्ड नम्बर 37 कलार बाग, बैंक कॉलोनी, जिला शिवपुरी (मप्र) (क्षेत्रफल-1445 वर्ग फुट) का विक्रय दिनांक 30.12.2020 को नियत है। उक्त संपत्ति विवादित है एवम बंधनकर्ताओ के द्वारा केनरा बैंक (पूर्व सिंडिकेट बैंक) के विरुद्ध अधिकरण जबलपुर (DRT) में मुकदमा चल रहा है।
अतः आम जनता को सूचित किया जाता है कि उक्त सम्पति के सम्बंध में न तो कोई संव्यवहार करें न 30.12.2020 की नीलामी में भागीदार बनें अन्यथा व उनसे उतपन्न होने वाले समस्त विवादों एवम सिविल और क्रिमनल कार्रवाई के लिए स्वयं जबाबदार होंगे।
स्थान: शिवपुरी
दिनांक: 10.12.2020
भवदीय
मिस तुसी शाह, एडवोकेट, हाइकोर्ट ऑफ मध्यप्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें