शिवपुरी। नगर के निजी अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे तो किये जाते हैं लेकिन हकीकत जब सामने आती है तो दावे औंधे मुंह दिखाई देते हैं। बात कल रात की है जब नगर के सिद्धि विनायक अस्पताल के टॉयलेट में भर्ती एक महिला के परिजन नाराज हो गए। महिला यहां भर्ती थी। जो रात 2 बजे जब टॉयलेट गई तो गिर गई। टॉयलेट में भारी गंदगी और बदबू दौड़ रही थी। परिजनों ने महिला को उठाकर बाहर निकाला फिर स्टाफ से सफाई को लेकर सवाल दागे। हालांकि स्टाफ सफाई करवाने की बात कहता नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें