ग्वालियर। शिवपुरी-गुना रेल पथ पर मौजूद पनिहार स्टेशन पर माल लदान की तैयारी की जा रही है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही यहां से माल लदान की शुरुआत कर दी जाएगी। रेलवे को व्यवसायिक फीडबैक मिला है जिसके आधार पर पनिहार स्टेशन पर माल लदान शुरू करने की बात डीआरएम उदय बोनवरकर ने शिवपुरी प्रवास के दौरान मामा का धमाका डॉट कॉम की टीम के समक्ष कही। साथ ही शिवपुरी के माल गोदाम के शेड अपग्रेड से लेकर अन्य सुविधाओं के विस्तार की बात भी कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें