शिवपुरी। शिवपुरी पोहरी रोड पर गिर्राज होटल पेट्रोल पंप के पास एक सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया। बाइक पर तसले लेकर बेचने जा रहा यह अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे घायल पड़ा था। जब पीएचई हैंड पम्प के केएन शर्मा ने देखा कि वह घायल है और पास में बाइक पथर के बीच पड़ी। तसले फैले है तो उन्होंने डायल 100 को फोन किया। वे 20 मिनिट तक उनसे आने को कहते रहे पर वाहन नहीं आया। कहा कि उसके साथ कौंन अस्पताल जाएगा। एक गमी में बाइक से जा रहे शर्मा ने फिर सिरसौद पुलिस को जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें