
इनकी तारीफ तो बनती है, जरूरतमंदों को रजाई, कंबल और गर्म कपड़े का किया वितरण
शिवपुरी। जमीअत उलमा ए हिंद शिवपुरी की ओर से आज तारीख 17 दिसम्बर को बस्ती गौशाला के इलाके में गरीब, बेबस, लाचार लोगो को रजाई, कंबल और गर्म कपड़े वितरण किए गए। हर जरूरतमंद जगहों पर जमीअत उलमा हिन्द सेबा के काम को करती रहती है। बता दे किजमीअत उलमा हिंद ही ऐसी संस्था है जो 100 साल से हिंदुस्तान मैं तमाम गरीव मजलूमो की हर तरह से मदद करती हुई आई है। जो गरीव खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर है आप सभी से गुजारिश है कि ऐसे लोगो की मदद के लिए आगे आये तो आओ हम सब मिलकर जमीयत उलमा का साथ दें और इसको मजबूत बनाएं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें