शिवपुरी। शहर के एबी रोड से सटे मीट मार्केट इलाके में कुछ देर पहले उस समय सनसनी फैल गई जब यहां आए तीन युवकों ने सब्जी वाले से फ्री में सब्जी मांगी जब उसने सब्जी देने से इंकार कर दिया तो गुस्से में तीनों
युवकों ने ठेला पलट दिया। आस पास से निकल रहे लोग अवाक रह गए। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तीनों युवक वहां से फरार हो गए। अब ठेला वाला फिजिकल थाने गया है जहां पूरे मामले की जानकारी देकर रपट लिखाने की बात कह रहा है। सड़क पर सब्जी फैल गई थी और लोग तमाशे की तरह यह नजारा देख रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें