शिवपुरी। जिले में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने वाले 17 किसानों के खाते में 6 महीने बाद आधी राशि का भुगतान आया है। किसान सन्न रह गए हैं। उन्हें सर्दी में पसीने आ गए हैं क्योंकि जिस 4875 तय समर्थन मूल्य पर कोलारस के सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों ने चना बेचा था और बदले में रसीद दी गई थी अब उनके खाते में आधी राशि आई है। यह वे किसान हैं जिन्होंने 100 किवंटल से ज्यादा चना बेचा था। जबकि 100 किवंटल से कम चना बेचने वाले किसानों के खाते में 4875 राशि आई है।
भीग गया था चना, दे रहे दलील
जब किसान सम्बंधित अधिकारी से मिले तो बताया गया कि चना भीग गया था इसलिए भुगतान आधा आया।
फिर कुछ किसानों को कैसे किया पूरा भुगतान
इधर कोलारस के किसान संत कुमार रावत और फोजीराम रावत ने बताया कि मनमाने ढंग से किसानों को भुगतान किया गया है। संत कुमार रावत ने बताया कि उन्होंने चने की फसल 13 जून 2020 को कोलारस मंडी में 150 क्विंटल बेची थी इसी तरह चने की 160 क्विंटल फसल फौजीराम रावत ने कोलारस मंडी में बेची थी। फौजीराम रावत सहित 17 किसानों को 2875 के हिसाब से राशि डाली गई है। जब कलक्टर से किसान मिले तो उन्होंने जांच कराने कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें