शिवपुरी। मुडखेड़ा टोल कर्मियों पर ग्रामीणो ने आरोप जड़ा है। उन पर आरोप लगाया कि टोलकर्मी उनके ग्राम आये और कुछ वाहनो को साथ ले गए बाद में टोल काट दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में खरीदी करने जो वाहन आये थे उनको टोल कर्मी ग्राम में आकर टोल काटने ले गए जबकि यह नियम विरुद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें