Responsive Ad Slot

Latest

latest

पड़ोसी ही निकला बीनागंज व्यवसायी के यहां डकैती का मास्टर माइंड

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

-पुलिस ने किया बीनागंज डकैती का पर्दाफास
-मास्टर माइंड पड़ोसी सहित एक पारदी बदमाश गिरफ्तार
-आरोपियों से 50 हजार नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर व 3 कारतूस किये बरामद
-डकैती का खुलाशा करने के लिये ग्वालियर आईजी द्वारा की गई थी 30 हाजर रूपये इनाम की घोषणा
गुना। बीते 21-22 नवम्बर की रात जिले के चांचौड़ा अंतर्गत कस्बा बीनागंज निवासी बाइक शोरूम संचालक के घर में घुसकर 8-10 अज्ञात बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला था। यहां से 5 लाख रूपये नगदी सहित सोने का एक मगंलसूत्र, एक जोड़ी कान के टाप्स, कनोटी एवं इसी मकान में किराये से रह रही एक महिला के कमरे में भी घुसकर 15 हजार रूपये व सोने चाँदी के जेवर ले जाने की बारदात को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना पर से थाना चांचौड़ा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 589/2020 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के अगले ही दिन पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर जोन द्वारा बीनागंज पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं घटना के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर लूटा गया माल बरामद करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे। गुना पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना टीएस बघेल, एसडीओपी चांचौडा  राजेश सिंह बघेल व एसडीओपी राघौगढ बी.पी.तिवारी के मार्गदर्शन में खोजबीन शुरू की। चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बीनागंज उप निरीक्षक रासबिहारी शर्मा द्वारा सायवर सेल प्रभारी सउनि मसीह खांन एवं अन्य पुलिस फोर्स की मदद से प्रकरण के आरोपियों की लगातार पतारसी की गई। इसी कड़ी में गत दिवस पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर डकैती के मास्टर माइंड ग्राम भानपुरा मीना हाल श्रीमाल कॉलोनी बीनागंज निवासी 36 वर्षीय युवक, जो फरियादी का पड़ोसी भी है, को ग्राम भानपुरा के रास्ते से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसने फरियादी से चली आ रही अपनी पुरानी रंजिश के कारण एवं पारदी बदमाशों से संबंध होने का लाभ उठाकर पैसों के लालच में आकर उक्त डकैती डलवाना स्वीकार किया एवं अपने हिस्से में 60 हजार रुपये नगदी व सोने की एक जोड़ी की कान की कनौटी आना बताया। जिसमें से 25 हजार रुपये खर्च करने के बाद 35 हजार रुपये अपने घर से बरामद कराये गये। पूछताछ पर आरोपी द्वारा दस पारदियों के द्वारा घटना घटित करना बताया। आरोपी द्वारा बताये पारदी बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस द्वारा दविश दी गई तो थाना धरनावदा क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर निवासी एक 55 वर्षीय पारदी बदमाश पुलिस के हत्थे चड़ गया, जिसने पूछताछ पर घटना में शामिल होना बताया एवं अपने हिस्से में सोने की एक चैन, 25 हजार रुपये नगद, एक जोडी चांदी की पायल व 306 बोर के तीन कारतूस आना बताया जिनमें से दस हजार रुपये खर्च करना एवं शेष 15 हजार रुपये एक सोने की चैन, 306 बोर के तीन कारतूस अपने घर से निकाल कर पुलिस को बरामद करा दिये गये हैं। पुलिस द्वारा प्रकरण के शेष फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। गुना पुलिस के उपरोक्त सराहनीय कार्य में बीनागंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रासबिहारी शर्मा, सायवर सैल प्रभारी सउनि मसीह खान, सउनि सुरेश शर्मा, आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी व आरक्षक नवदीप शर्मा की विशेष भूमिका रही है एवं उक्त के अतिरिक्त चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक गोपाल चौबे, कुंभराज थाना प्रभारी उप निरीक्षक राम शर्मा, सउनि. पंजाब सिंह, आरक्षक दीपक त्रिपाठी, आरक्षक कुलदीप गुर्जर, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत, आरक्षक हेमंत, आरक्षक मदन तोमर, आरक्षक शिवप्रताप तोमर, आरक्षक बैदेहीशरण गुर्जर, आरक्षक पंकज चौहान, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक अभिनेश रघुवंशी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, रामवीर रघुवंशी एवं आरक्षक सहमेन मरावी का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। उपरोक्त डकैती का खुलासा करने के लिये पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 30 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129