शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी मैं आपदा न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वेवीनार के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य वकता के रूप में लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएस गुर्जर, जिला चिकित्सालय शिवपुरी के डॉक्टर आशीष व्यास, डॉ लालजू शाक्य, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, नगर पालिका शिवपुरी के मुकेश शर्मा उपस्थित थे।
कैसे बनायें भूकम्प रोधी बिल्डिंग
बीएस गुर्जर द्वारा भूकंप से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही भूकंप रोधी मकानों का निर्माण किस प्रकार किया जाता है विस्तार से समझाया।
सड़क पर क्या कैसे नियम
यातायात प्रभारी सिंघम रणवीर सिंह यादव द्वारा यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं से किस प्रकार से बचा जा सकता है। ओवरटेक किस प्रकार से करना चाहिए, लाइसेंस बनवाने, हेलमेट का महत्व, सड़कों पर दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र का बोर्ड, सड़कों पर दुर्घटना को किस प्रकार से रोका जाए इत्यादि जानकारी छात्र-छात्राओं एवम जिले के समस्त प्राचार्य एवं स्टाफ को वेवीनार के माध्यम से दी गई।
ऐसे बचें ह्रदयाघात से
डॉ व्यास द्वारा कोरोनावायरस तथा कोरोनावायरस की रोकथाम एवं जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा हार्ट अटैक आने पर मरीज की किस प्रकार से सहायता की जा सकती है। प्रदर्शन करके बताया गया।
अंग्रेजी में गाया कोरोना गीत
जिला उत्कृष्ट विद्यालय के डॉक्टर आरआर धाकड़ द्वारा अंग्रेजी गीत के माध्यम से कोरोनावायरस से बचाव के बारे में उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई।
नगरपालिका के मुकेश शर्मा द्वारा आग लगना, बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होना, आग से बचाव के उपाय, आग फैलने से रोकना इत्यादि जानकारी दी गई तथा फायर बिग्रेड की सहायता से प्रदर्शन करके आग पर किस प्रकार से काबू किया जा सकता है, छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन करके बताया। इस अवसर पर जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के समस्त छात्र-छात्रा स्टाफ तथा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी विवेक श्रीवास्तव, एडीपीसी एमयू शरीफ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम बेवीनार के माध्यम से संपन्न हुआ। जिले के समस्त प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने इसका लाभ उठाया।आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें