शिवपुरी। नगर के सोनचिरैया मार्ग पर अनाधिकृत खड़े होने वाले वाहन लोगों की जान ले रहे हैं। कल सड़क पर खड़े एक भारी वाहन के फेर में एक युवक टकरा कर घायल हो गया। सोनचिरैया होटल के समीप स्थित हयात होटल के सामने किसी ने भारी वाहन खड़ा किया और पीछे गली में चला गया। इसी दौरान एक युवक की सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि युवक को ट्रक की वजह से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दिया था जिससे वह दूसरे वाहन से जा टकराया। बाद में उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। बता दें कि उक्त सड़क पर तीन से चार जगह सड़क घेरकर भारी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस अपनी क्रेन लेकर यहां आए और भारी वाहनों को साथ ले जाये। भारी जुर्माना लगे तभी सड़क पर ट्रक, डम्पर खड़े होना बन्द होंगे। यहां स्पीड ब्रेकर की भी अभी और दरकार अनुभव की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें