समीर अली बने सिंधिया फेन्स क्लब के शहर उपाध्यक्ष
शिवपुरी। कमलागंज शिवपुरी निवासी समीर अली को सिंधिया फेन्स क्लब का युवा शहर उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस परिवार के संरक्षकों के निष्ठावादी सिद्धांतो को अंगीकार करने पर वरिष्ठ मार्गदर्शक मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर, सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा), अक्षय सक्सेना, पप्पन शर्मा, एसआर पारीक, कुलदीप तोमर(प्रिंस) की अनुशंसा पर युवा शहर उपाध्यक्ष बनाया गया। सभी दोस्तों व रिश्तेदारों ने पुष्पहार पहनाकर बधाइयाँ दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें