शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश जारी कर कहा है कि राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों एवं आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के लिए पटवारी सप्ताह में दो दिवस सोमवार एवं गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में समस्त एसडीएम अपने अनुविभाग में पटवारियों को निर्देशित कर मॉनिटरिंग करें। साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पटवारी के बैठने के लिए निर्धारित दिवस, पटवारी का नाम, मोबाइल नंबर भी अंकित कराने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें