Responsive Ad Slot

Latest

latest

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
शिवपुरी। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री  यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी आईं। मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी शहर के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ लवित भारती, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
किया लोकार्पण
मंत्री सिंधिया ने वार्ड क्रमांक 11 में विजयपुरम कॉलोनी में 8.11 लाख की लागत से बनने वाली सोसाइटी के दोनों और डुप्लेक्स के पास पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य और 17.33 लाख की लागत से तैयार लक्की कलार के मकान से सोनी के मकान तक सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। शहर के वार्ड क्रमांक 15 में गणेश कॉलोनी में 9 लाख 62 हजार की लागत से बनने वाली सीसी रोड का लोकार्पण किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में हुईं शामिल
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड क्रमांक 16 में गौशाला में बायपास से साहब सिंह गुर्जर की दुकान तक 39.06 लाख की लागत वाली डामर रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रमांक 17 में 7.64 लाख की लागत की मदकपुरा प्राइमरी स्कूल के पीछे हरगोविंद के मकान से शब्बीर खां के मकान तक सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वार्ड क्रमांक 34 में 8.45 लाख की लागत की सीसी रोड और वार्ड क्रमांक 38 में 11.10 लाख लागत की पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंचकर शोक सेवदना व्यक्त की
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान शोक संतृप्त परिवारों के घर पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री सिंधिया ने महल कालोनी स्थित रत्नेश जैन डिप्पल के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। विष्णु मंदिर के पास स्थित तेजमल सांखला के बड़े भाई के निधन, सईसपुरा स्थित नीरज खटीक के पिताजी के निधन तथा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
पक्की सीसी सड़क बनने पर नगर महामंत्री के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने जताया आभार
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 11 में महल के पीछे कृष्ण पुरम कॉलोनी से लेकर श्री राम टॉकीज तक कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के विशेष प्रयासों से पक्की सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। यहां पर निवासरत वार्ड वासी बरसात के मौसम में कीचड़ गंदे पानी की परेशानी का सामना करते थे और गाड़ियों के गिरने से दुर्घटना भी हुआ करती थी क्षेत्र में रहने वाले लगभग 200 परिवारों को  यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा निर्मित कराई गई पक्की सीसी सड़क एवं नाली और साइड में पेवर ब्लॉक का लाभ मिलने लगा हैं जिससे आवागमन में सुविधा व बरसात की कीचड़ और गंदे पानी का निकास भी सुगमता से हो सकेगा और क्षेत्रवासियों को सुबिधा हुई है। इसको लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर महामंत्री आकाश राठौर के नेतृत्व में श्रीराम टॉकीज फतेहपुर के पास कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नागरिक अभिनंदन किया गया एवं उनको गुलदस्ता और अभिनंदन पत्र प्रदान किया। वार्ड पार्षद नीलम अनिल बघेल एवं कैबिनेट मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वाले धनपाल यादव, गिर्राज शर्मा, जयदीप कुशवाह, दीपक राठौर, आशीष सेन, सोनू कुशवाह, राजा यादव, आनद झा, यश बंसल, जीतू राठौर, राहुल बंसल, पप्पू ओझा, लकी शिवहरे, किशन गुप्ता, कैलाश गुप्ता, सुनील परिहार, प्रशांत ओझा, शिवा गोयल, राजाराम राठौर, हुकम बघेल, विशाल राठौर समस्त कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129