शिवपुरी। मध्य प्रदेश का हृदय स्थल शिवपुरी शहर जिसे मध्य प्रदेश की मिनी शिमला के नाम से जाता था। वर्तमान में इसकी हालत बद से बदतर होती चली जा रही है। विकास के नाम पर अंधाधुंध तरीके से बिना किसी नियोजन की शासन प्रशासन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं, जो काफी चिंतनीय है। इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस ने आगामी नगर पालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए शिवपुरी शहर के समस्त युवा बेरोजगार साथियों को आह्वान किया है कि आने वाली नगर पालिका के चुनावों में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभानी है। युवा केवल शहर के जागरूक मतदाता ही नहीं बल्कि योग्य उम्मीदवार भी बनेंगे तथा बड़े बड़े राजनीतिक पंडितों को यह दिखा देंगे कि युवाओं के भविष्य के साथ खेलना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। मेरे युवा बेरोजगार साथी किसी भी वार्ड में रहते हो यदि वह अपने आप को ईमानदार, योग्य, कर्तव्यनिष्ठ एवं देश भक्त मानते हैं तथा यह मानकर चलते हैं कि शहर के विकास की जिम्मेदारी उनकी है तो आप नगर पालिका चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि युवाओं की जिम्मेदारी केवल वोट देकर समाप्त नहीं होती है। युवाओं के युवा कंधों पर शिवपुरी शहर के विकास की संपूर्ण जिम्मेदारी है। राजनीति के रूप में युवाओं की भागीदारी काफी कम शिवपुरी शहर हम सब का शहर है। इस शहर के विकास की जिम्मेदारी हम सब की है मैं
कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी इस संदेश के माध्यम से अपने सभी बेरोजगार युवा साथियों को कहना चाहूंगी। इस समय के बदलाव के साथ आप भी अपने आप को बदलें। राजनीति को केवल गंदा कहने से राजनीति को नहीं सुधारा जा सकता। हम सब युवाओं को इसमें अपनी बढ़-चढ़कर भूमिका निभानी होगी तथा राजनीति को स्वच्छ और निर्मल बनाने की जिम्मेदारी भी हमें निभानी होगी। यदि आप अपने को योग्य समझें तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं और यदि आपको लगता है कि आपके आसपास आप से बेहतर समाजसेवी, ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ, देशभक्त कोई व्यक्ति है तो उसकी जानकारी भी आप मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रदान करें। मेरी कार्य क्षमता के अनुसारक्षमता के अनुसार जितना संभव होगा मैं अपनी जन्मभूमि शिवपुरी शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए आपके साथ हमेशा तत्पर रहूंगी। क्योंकि किसी ने कहा है तेरा वैभव अमर रहे मां मैं दिन चार रहूं ना रहूं। शिवपुरी शहर मध्य प्रदेश का हृदय है और इस हृदयस्थल को स्वच्छ और निर्मल बनाने की जिम्मेदारी अब युवाओं के कंधों पर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें