Responsive Ad Slot

Latest

latest

नये साल में इन सेट्स में नहीं चलेगा वाट्सएप

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

दिल्ली। खबर आ रही है कि वाट्सएप ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है जिनमें एक जनवरी से WhatsApp काम करना बंद कर देगा। दिसंबर की विदाई का दिन करीब आ रहा है और नया साल 2021 आने वाला है। ऐसे में नया साल आते ही WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपना सपोर्ट बंद कर देता है इस बार भी कंपनी ने लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। कंपनी की मानें तो WhatsApp के सभी फीचर्स यूज करने के लिए iPhone यूजर्स को iOS 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूजर्स को 4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन यूज करना होगा। एक जनवरी से WhatsApp किन-किन स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा आइये देखते हैं। इनमें iPhones के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा। ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलेगा। हालांकि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE को iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है।
इन Android फोन में भी बंद हो जाएगा WhatsApp
वहीं ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो Android 4.0.3 पर  काम नहीं करते उनमें भी WhatsApp नहीं चलेगा। इन स्मार्टफोन्स में HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल्स को शामिल किया गया है। लेकिन कई यूजर्स ये नहीं जानते कि उनका फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। तो यह पता करने का तरीका भी हम आपको बता रहे हैं। iPhone  और Android यूजर्स सबसे पहले सेटिंग में जाएं। इसके बाद General पर टैप करें। अब आप जैसे ही Information पर टैप करेंगे आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की डिटेल्स मिल जाएगी, वहीं अगर आप Android यूजर्स हैं तो सबसे पहले Settings में जाएं। अब About Phone में जाकर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता लगा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129