शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शासकीय पीजी महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि शासकीय पीजी महाविद्यालय में प्राध्यापक अपनी मनमर्जी से महाविद्यालय में आते हैं और जब मन करता है महाविद्यालय मैं हाजिरी लगा कर घर चले जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विद्यार्थी परिषद ने आज शासकीय पीजी महाविद्यालय के सभी गेटों पर तालाबंदी की तथा प्राचार्य का घेराव करते हुए मांग की जितने भी प्राध्यापक उपस्थित नहीं है अथवा जो प्राध्यापक अपनी हाजिरी लगाकर घर चले गए हैं उन सभी को नोटिस जारी किया जाए तथा उन पर कार्यवाही की जाए।शासकीय पीजी महाविद्यालय के कुछ प्राध्यापक तालाबंदी होने के पश्चात दीवारें कूद कूद कर महाविद्यालय में आकर अपने विभागों में आ बैठे जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए तथा महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन प्राध्यापकों पर कार्यवाही की मांग की जिस पर शासकीय पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।महाविद्यालय में 15 प्राध्यापक सीएल लेकर छुट्टी पर थे तथा सात प्राध्यापक अपनी हाजिरी लगाकर महाविद्यालय में अनुपस्थित मिले। विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय पीजी महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति निर्मित होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए महाविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस बात की शिकायत विद्यार्थी परिषद ने दूरभाष द्वारा शिवपुरी जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह से भी की है। इस प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर, विवेक धाकड़, आदित्य पाठक, प्रद्युमन गोस्वामी, देवेश धानुक, संदीप शर्मा, रोहन देव पाल, मनशिखा गोयल, साक्षी चौहान, रमन राठौर, आदित्य राठौर, अभिषेक चौहान के साथ-साथ आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें