शिवपुरी। आपको अनिल कपूर अभिनीत फिल्म नायक तो याद ही होगी जिसमें उन्हें एक दिन का सीएम बनाया गया था। आज उसी तरह की एक फ़िल्म हकीकत में रिलीज हो गई। जब शिवपुरी जिले के कलक्टर अक्षय कुमार सिंह जो अपनी सादगी और कठोरता दोनों के लिये लोगों के बीच इन दिनों खासे लोकप्रिय हो रहे हैं और पदभार संभालने के बाद पहले चुनाव फिर सीधे जनता के बीच जाकर उन्हें करीब से जानने के चलते लोग, व्यापारी सभी उनसे जुड़ते चले जा रहे हैं। फिर चाहे कलक्ट्रेट में आने वाले लोगों से मिलना हो या उनकी फरियाद सुनकर निदान करना वे किसी भी काम से पीछे नहीं हटते। आज मंगलवार को भी वे एकाएक तब चर्चा में आ गए जब उनके पास फरियाद लेकर जानवी नाम की एक बालिका पहुंची। उसने कलक्टर से मुलाकात की तो उन्होंने उसे अपनी कुर्सी पर बैठा दिया। जानवी एकाएक कुछ समझ नहीं पाई। उसके चेहरे पर प्रश्न अंकित दिखाई देने लगे लेकिन जब कलक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उससे किसी साधारण इंसान की तरह बात की तो जानवी की खुशी का ठिकाना न रहा। वह कलक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर गई थी। उसने बताया कि जिस संस्थान से उसने परीक्षा दी थी उसमें परीक्षा देने से छात्र-छात्रा वंचित रह गए हैं। आप उनकी मदद कर दीजिये। कलेक्टर अक्षय ने उसकी सुनवाई करके इस मामले की जांच कराने के आदेश दिये। फिर जानवी को अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन का कलेक्टर बना दिया। उसे अपने कामकाज के तरीके बताए। इसके बाद जानवी कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर दिन भर लोगों की समस्या सुनती रही और उनका समाधान बताती रही।
यह बोले कलक्टर
इस जिले में बालिकाओं की शिक्षा पर काम करना है। सुनवाई के दौरान ही मेरे मन में यह विचार आया कि इस बच्ची को यह मौका दिया जाए। कम उम्र में ही जिम्मेदारियों का एहसास कराना जरूरी होता है। @collector shivpuri
अक्षय कुमार सिंह, कलक्टर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें