शिवपुरी। आने वाले मार्च 2021 महीने में आप यदि शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर जाएं तो उसे नया नवेला देखकर चौंकिएगा नहीं क्योंकि, यहां रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च कर इसे संवारने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्य द्वार पर फोकस किया गया है। पुराने मुख्य द्वार के रास्ते को जमींदोज कर दिया गया है, और अब नए पैटर्न पर अत्याधुनिक प्रवेश द्वार बनाने की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। यहां अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दो रास्ते मिलेंगे। एक रास्ते से जा सकेंगे तो, दूसरे रास्ते से वापस आ सकेंगे।
बीच में शानदार पार्क बन रहा है, जिसमें फाउंटेन चलते नजर आएंगे, तो वहीं दूधिया रोशनी में रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार नहाया नजर आएगा। कुलमिलाकर हाईटेक रेलवे स्टेशन की तर्ज पर शिवपुरी के रेलवे स्टेशन को सवारने की कवायद शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा
यहां मुख्य द्वार पर गुना और अशोक नगर रेलवे स्टेशन की तरह 100 मीटर की ऊंचाई पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज भी लहराता नजर आया करेगा।
हरियाली भी मोहेगी मन
स्टेशन पर हरियाली भी यात्रियों का मन मोहेगी। निचले हिस्से में पार्क विकसित किया जाएगा।
1 नम्बर का फर्श चमकेगा
1 नम्बर प्लेटफार्म को नया लुक मिलने जा रहा है। कोटा स्टोन को नई तरह से व्यवस्थित करेंगे जिससे वह बेहतर होगा।
यह खुलासा तब हुआ जब पश्चिम रेलवे के डीआरएम उदयपुर बोरवणकर अपनी 15 सदस्य वाली टीम के साथ आज शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां स्पेशल ट्रेन से आये डीआरएम ने ना सिर्फ निर्माण कार्य को देखा बल्कि पुराने स्टाफ क्वार्टर की हाल ही में हुई रिपेयरिंग और कई नवनिर्माण को भी उन्होंने अपने आंखों से परखा। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की तो वहीं नव निर्माण में जुटे ठेकेदारों से भी बातचीत की।
फ़ॉर व्हीलर और टू व्हीलर ऊपर तक जा सकेंगी
डीआरएम ने बताया कि रेम्प की तरह अब तक का मुख्यद्वार बना था। नया आधुनिक होगा जिस पर फ़ॉर और टू व्हीलर भी जा सकेंगे। दिव्यांग और नियम अनुसार उन्हें ले जाया जा सकेगा।
साहब केवल वाले काम नहीं करने दे रहे
डीआरएम उदय हर विषय पर बात कर रहे थे। तभी मुख्य द्वार पर उन्हें काम में देरी को लेकर जानकारी दी गई। निर्माण में जुटे ठेकेदार ने बताया कि स्टेशन की केबल के फेर में उन्हें मशीन चलाने नहीं दी जा रही, काम में देरी हो रही है। जिस पर इंजीनियरों की आपस में बातचीत हुई और तय हुआ कि किस तरह से इस परेशानी का हल निकाला जाए और काम को नियत समय पर पूरा किया जाए। रेल गोदाम को लेकर भी उन्होंने बात की।
गाड़ियां बढ़ेंगी तो सुविधाओं का भी होगा विस्तार
डीआरएम ने मामा का धमाका डॉट कॉम की टीम से बात करते हुए कहा कि इस ट्रैक पर ट्रेन बढ़ेंगी तो सुविधाओं का विस्तार भी होगा। जैसे जैसे रूट अपग्रेट हो रहा है वैसे वैसे स्टेशन पर भी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सौंदर्य के साथ सवारने की कवायद की जा रही है। यहां माल गोदाम को नए सिरे से संवारा जा रहा है। साथ ही इलेक्ट्रिक लाइन का विस्तार भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे ट्रेनें बढ़ेंगी वैसे वैसे सुविधाएं भी बढ़ती जाएंगी।
शिवपुरी रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा डीआरएम के साथ मौजूद रहे जबकि स्पेशल ट्रेन से डीआरएम के साथ ग्वालियर से जो अधिकारी आये उनमें डिविजनल इंजीनियर जेपी तोमर, डिविजनल कोमर्सियल मैनेजर विजय प्रसाद, डिविजनल इंजीनियर रोहित रघवंशी व टीम मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें