शिवपुरी। मिलनसार व्यवहार के धनी बीजेपी के पार्षद और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के लाडले डिम्पल जैन पत्ते वाले लगातार चोरी की वारदात से परेशान हैं। ककरवाया एबी रोड़ पर उनका वेयरहाउस और पत्थर फैक्ट्री स्थित है। यहां बीती रात चोरों ने दस्तक दी और नलकूप की मोटर, स्टार्टर चुरा ले गए। यह पहली बार नहीं हुआ बल्कि इसी साल में चार बार चोरी हो चुकी है। वे हर बार देहात थाना में रपट लिखवाते हैं लेकिन चोर आज तक नहीं पकड़े जा सके। उन्होंने बताया कि
टीआई सुनील खेमरिया को भी पूरी जानकारी है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगने से डिम्पल परेशान हैं। उन्होंने चौकीदार भी रखें हैं तब भी वारदात नहीं थम रहीं। पुलिस केबल केस दर्ज कर के रिपोर्ट पकड़ा देती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें