शिवपुरी। नगर की सर्कुलर यानी सोन चिरैया रोड पर लगातार हादसे घटित हो रहे हैं। शानदार सीसी रोड के साथ साइड में दोनों तरफ पेबर टाइल्स मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से लगीं। लोग खुश हैं और सुबह शाम यहां सेर करने महिला, पुरुष सड़क पर नजर आते हैं। लेकिन सड़क पर हेवी ट्रक और डंपर की अनाधिकृत पार्किंग लोगो की जान की दुश्मन बनी हुई है। इस रोड पर स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, साइंस कॉलेज, होटल सभी कुछ होने से लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती है लेकिन सड़क पर अवैध पार्किंग ने सड़क को खतरनाक बनाकर रख दिया है।
ट्रांसपोर्टर और कबाड़ी के वाहन !
इस सड़क पर होटल जायका से कुछ ही आगे एक ट्रांसपोर्टर ऑफिस होने से यहां ट्रकों की सड़क पर पार्किंग बनी रहती है। ठीक इसी जगह पर बीते रोज एक युवक की मौत हो चुकी है, जिसके बाद स्पीड ब्रेकर बनाने पड़े लेकिन सड़क पर खड़े जिन वाहनों के चक्कर मे हादसे हुए वे आज भी बेतरतीब खड़े नजर आते हैं। इसी तरह करौंदी मोड़ पर एक कबाड़ी के ट्रक, रेत के डम्पर, पानी के टैंकर सभी सड़क पर खड़े
रहने से 20 फीट चोंडी सड़क सिमटकर 10 फीट की रह जाती है, नतीजे में जरा सी असावधानी से हादसे हो रहे हैं। लोगों ने जागरूक एसपी राजेश चन्देल से सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को बन्द कराने की बात कही है।
रहने से 20 फीट चोंडी सड़क सिमटकर 10 फीट की रह जाती है, नतीजे में जरा सी असावधानी से हादसे हो रहे हैं। लोगों ने जागरूक एसपी राजेश चन्देल से सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को बन्द कराने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें