शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष पद के लिये कई दावेदार मैदान में हैं। कोंग्रेस हो या बीजेपी एक दो को छोड़कर
ज्यादातर कद्दावर नेता, जो अपनी पत्नी की दम पर नप अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करना चाहते हैं, वे फेसबुक से लेकर ट्विटर और विभिन्न सोशल माध्यमों पर पत्नियों की तरफ से दावेदारी जता रहे यह नेता आज अलग अलग स्थानों पर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के स्वागत में आतुर दिखाई दिए। उनका आतिशी स्वागत तो हर दौरे पर इसी तरह होता है, लेकिन आज का स्वागत देखते ही बन रहा था जो लोग पहले के दौरों पर कम या नजर ही नहीं आते थे वे सभी आज मैदान में नजर आए। खासकर जिन नेताओं की निगाह नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर है वह सभी पति पत्नियों को साथ लिए बगैर मंत्री से सिंधिया का स्वागत करते नजर आए। मन में टिकट की कामना और मंत्री को रिझाने के प्रयासों में कोई कसर आज बाकी नहीं छोड़ी गई। एक तरफ जहां नप अध्यक्ष शिवपुरी की कुर्सी हासिल करने के मंसूबे वाले नेताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया तो दूसरी ओर 39 वार्डों से पार्षद का टिकट हासिल करने वाले भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी जहां मौका देखा वहां मंत्री सिंधिया का स्वागत किया। मंत्री सिंधिया मुस्कुराते हुए सभी का स्वागत स्वीकार करती रही। आम जनता का कहना है कि राजनीति में जब अध्यक्ष की सीट महिला के लिए घोषित की गई है तो उन्हीं महिलाओ को मैदान में आना चाहिए जिसे खुद राजनीति करना आती हो। वह खुद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन सकती हो। परिषद में आवाज बुलंद कर सके साथ ही हर उस बात का जवाब खुद दे सके जो जनता सुनना चाहती हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें