शिवपुरी। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 18 दिसम्बर को मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में किसानों को राहत राशि का वितरण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ जी जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने किसान सम्मेलन में जिला स्तरीय, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि किसान सम्मेलन में सौंपे गए दायित्वों का कड़ाई के साथ पालन करें। किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 1 हजार कृषकों, जनपद स्तरीय कार्यक्रम में 500 कृषकों एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में 200 कृषक शामिल होगें। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें