
वाहनों की कतार लग गईं। भीड़ में कुछ लोग बीते उपचुनाव के दिनों की याद ताजा कर बैठे। जब लोनिवि मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने इसी जगह ओवर ब्रिज
निर्माण के बड़े बड़े दावे कर डाले थे। भोपाल में आवाज उठाकर सर्वे कराने की बात तक कही थी। बाद में चुनाव हो गए। मसला भी ठंड से बचने रजाई में जा पहुंचा है। अब जाम हर दिन की कहानी है। लोग यही बात करते नजर आए।
निर्माण के बड़े बड़े दावे कर डाले थे। भोपाल में आवाज उठाकर सर्वे कराने की बात तक कही थी। बाद में चुनाव हो गए। मसला भी ठंड से बचने रजाई में जा पहुंचा है। अब जाम हर दिन की कहानी है। लोग यही बात करते नजर आए।
बता दें कि इस सड़क पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रन थम्बोर, कई स्कूल, पोहरी, श्योपुर, बैराड़ का ट्रैफिक रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें